Uttrakhand

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज  के विद्यार्थियों ने एफएसएल की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा  किया 

पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों का  शैक्षिक भ्रमण

हरिद्वार, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने आज फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान लैबोरेट्री के उपनिदेशक डॉक्टर एम.के. अग्रवाल ने छात्रों को फॉरेंसिक मेडिसिन की विस्तृत जानकारी दी और फॉरेंसिक साइंस में चिकित्सकों की भूमिका एवं दायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों ने एफएसएल की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया, जिनमें भौतिक विज्ञान, फॉरेंसिक बैलिस्टिक, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान और साइबर सुरक्षा आदि लैब शामिल थीं। इन प्रयोगशालाओं के भ्रमण से छात्रों को फॉरेंसिक साइंस के विभिन्न पहलुओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई।

इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों के साथ विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष गोस्वामी, प्रो.नरेंद्र कुमार और डॉ. नेहा बरुआ भी उपस्थित रहे। डॉ. आशीष ने कहा कि निश्चित ही यह भ्रमण छात्रों के शैक्षिक विकास और व्यावसायिक दृष्टिकोण को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top