Uttar Pradesh

उप्र विधानसभा उपचुनाव : नतीजों से अखिलेश ने बताया करप्शन का पर्याय

अखिलेश यादव

लखनऊ, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने इसे करप्शन का पर्याय बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है। जुडेंगे तो जीतेंगे का नारा देकर अखिलेश यादव ने संघर्ष का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र में सपा के दो उम्मीदवारों की जीत पर अखिलेश ने बधाई भी दी है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’’

वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं का हार्दिक आभार और दिल से शुक्रिया।’

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top