HimachalPradesh

दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स को 50 हजार रुपये देंगे शिमला के उपायुक्त 

शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप

शिमला, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समाराेह में शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि दसवीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में स्टेट मेरिट में जो बच्चा इस स्कूल से आएगा उसे 50 हजार रुपये का इनाम अपनी आय से देंगे। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों के परीक्षा के लिए क्लिप बोर्ड और ज्योमेट्री बॉक्स देने की घोषणा भी की। दसवीं और बारहवीं के वार्षिक परिणाम में 95 फीसदी अंक हासिल करने वाले हर बच्चे को 10 हजार रुपये का इनाम देने की ऐलान किया। उपायुक्त ने अपने वेतन से 50 हजार रुपये स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ड्रेस खरीदने के गूगल-पे के माध्यम से समारोह के दौरान मौके पर ही ट्रांसफर किए।

उपायुक्त में कहा कि स्कूलों से देश का भविष्य बनता है। हम सभी को स्कूलों के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास करने चाहिए। यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खेलों और अन्य गतिविधियों में स्कूल की ओर से अवसर मुहैया करवाए जा रहें। उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि स्कूली शिक्षा भविष्य की नींव होती है, ऐसे में पढ़ाई के प्रति मन लगाकर खूब मेहनत करें ताकि करियर में सफलता हासिल कर सकें। उपायुक्त ने कहा स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से जो मांगें रखी गई हैं उन पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अनुपम कश्यप ने कहा कि स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवश्यक औपचारिकताएं शुरू कर दी है। स्कूल परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें। इस लाइब्रेरी में हजारों किताबें, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्य सामग्री भी मुहैया होगी, जिससे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top