पश्चिम चंपारण(बगहा), 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने अपने वाल्मीकि नगर की एकदिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार की सुबह टाइगर रिजर्व के इको पार्क और कैनोपी वॉक झूला का भ्रमण के उपरांत वाल्मीकि नगर के वाल्मीकि सभागार कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया।
पत्रकार वार्ता में श्रवण कुमार ने बताया कि वाल्मीकि सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री के बेहतर सोच का परिणाम है ।आज वाल्मीकि नगर किसी पहचान की मोहताज नहीं है कारण कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में वाल्मीकि नगर का विकास शामिल है ।लगातार यहां विकास की गति बनी हुई है ।यह कन्वेंशन सेंटर इसकी एक ज्वलंत मिसाल है।
उन्होंने बताया कि वाल्मीकि नगर पर्यटन नगरी के रूप में देश-विदेश में तेजी से अपनी ख्याति बटोर रहा है। यहां पर पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, और उन सुविधाओं को और बेहतर किया जायेगा। टाइगर रिजर्व से सटे वनवर्ती गांव में और इस क्षेत्र के जीविका समुह को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास जारी है। उन्होंने कन्वेंशन सेंटर भ्रमण के दौरान उसके रखरखाव पर संतुष्टि जाहिर की। इस अवसर पर प्रखंड बगहा दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिट्टू कुमार, सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव औरंगजेब अंसारी के अलावा अन्य उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी