कटनी, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अभी उमरिया जिले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोदो खाने से 10 हाथियों की मौत का मामला शांत हुआ नहीं कि एक बार कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के कई लोगों की तबियत बिगड़ने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
मामला कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलहरी पौड़ी गांव का है, जहां कोदू की रोटी खाने से एक ही परिवार के 13 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। एक ही परिवार के तीन 13 लोगों के अचानक बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है।
दरअसल रीठी थाना अंतर्गत आने वाली पंचायत बिलहरी पौड़ी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव में चौधरी परिवार के 6 बच्चे और 7 परिवार के लोगों नें सुबह कोदू की रोटी का नास्ता किया जिससे कुछ देर बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी। खाने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। लिहाजा उल्टी, चक्कर और शरीर में कमजोरी लगना जैसे लक्षण सामने आने के बाद सभी को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। जिसमे दो बच्चें अभी भी बेहोशी में है वही बाकी लोगों का चिकित्सकीय निगरानी मे उपचार जारी है।
बिलहरी पौड़ी गांव में रहने वाले सत्यम(13), मीनाक्षी(10), विमलेश(10), संध्या(09) , खुशी(07), काव्या(02) , राजकुमारी(52), मिथला बाई(31), आरती(29), अभिलाषा(20), विनोद(32), प्रमोद(26), ललित चौधरी(21) को गंभीर हालत में सुबह 12 बजे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है।
परिजन उमेश चौधरी ने जानकारी बताया कि शनिवार को सभी ने सुबह 09:30 बजे घर पर कोदू की रोटी का नशता करने के लिए खाई थी। इसके बाद से उन्हें उल्टी और चक्कर आने लगे थे। उन्हें बेहोशी की हालत में ऑटो से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो द्वारा इलाज जारी है जिनमें से दो बच्चे आईसीयू में है और दो बच्चे अभी भी बेहोश है जिनका उपचार जारी है। परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि कोदो की रोटी खाने से ही तीनों की तबीयत बिगड़ी है, हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले में अभी कुछ साफ नहीं कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी