रोहतक, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीजीआईएमएस के नए निदेशक डॉ. एसके सिंघल ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपनी नियुक्ति पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पीजीआईएमएस को टॉप 10 कालेजों में शामिल करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। दरअसल डॉ. सिंघल ने वर्ष 1982 में पीजीआई से एमबीबीएस और वर्ष 1987 में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से एमडी की डिग्री हासिल की।
वर्ष 1989 से पीजीआई में विभिन्न पदों पर रहते हुए 2008 में सीनियर प्रो बने और वर्ष 2021 से निश्चेतन विभाग के अध्यक्ष बने। पीजीआईएमएस में कार्डियक सर्जरी शुरू करने वाली टीम के सदस्य रहे और हरियाणा में पहली हृदय सर्जरी करवाई। डॉ. सिंघल एमडीयू व यूएचएसआर में विभिन्न दायित्वों पर कार्यरत रहे है। राष्ट्औरीय अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 118 पब्लिकेशन हैं। डॉ. सिंघल को डॉक्टर्स प्राइड अवार्ड्स 2022 और हैल्थ केयर अवार्ड 2024 सहित कई अवार्डों से नवाजा जा चुका है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल