Delhi

 (अपडेट) सिपाही की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाेविंदपुरी इलाके में सिपाही की चाकू घाेंपकर हत्या करने के मामले में मुठभेड़ के बाद एक आरोपित को

गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। उसे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपित की पहचान दीपक मैक्स के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावर सिपाही की हत्या के मामले में शामिल था। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि गोविंदपुरी में सिपाही के हत्या के मामले में आरोपित डीडीए फ्लैट्स के गोविंदपुरी के पास है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की। जिसपर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग की दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपित के पैर में लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बीच दो आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीती देर रात गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के किरणपाल (28) नामक एक सिपाही की चाकू घाेंपकर हत्या कर दी गई थी। सिपाही गोविंदपुरी थाने में तैनात था और घटना के दाैरान पेट्रोलिंग कर रहा था। उसी दौरान उस पर चाकू से हमला हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top