Haryana

हिसार : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल में जागरूकता कैंप आयोजित

अभियान के तहत जागरूक करते राहुल शर्मा एवं अन्य।

हिसार, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार गांव मिर्जापुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून काउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खात्मे के लिए जागरूकता कैंप का उद्देश्य का आयोजन किया गया।

उन्होंने कैंप में नशा के कारण महिला एवं बच्चों के साथ बढ़ रहे घरेलू हिंसा, यौनिक हिंसा, छेड़छाड़ मारपीट एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग आदि के बारे में अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। राहुल शर्मा ने छात्र व छात्राओं को नशे से होने वाली दुष्प्रभावों, सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं पोक्सो एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल अपराध रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए सुकून सेंटर के बारे में भी जागरूक किया।

राहुल शर्मा ने बताया कि यदि इस प्रकार के किसी भी विद्यार्थी में लक्षण दिखाई दें तो वह मानसिक रूप से बीमार भी हो सकता है और इस अवस्था में विद्यार्थी नशा की संगत में जाने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए ऐसे विद्यार्थी का उपचार समय रहते करवाना चाहिए क्योंकि नशे से ग्रस्त एवं मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को काउंसलिंग एवं दवाई के माध्यम से इस दलदल से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर राजकुमार, सोमबीर यादव, गुरप्रीत, नीलम, कोमल, विद्यालय का स्टाफ एवं शिक्षक उपस्थिति रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top