हिसार, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । आजाद नगर स्थित डेफोडिल हाई स्कूल की आठवीं कक्षा के छात्र गुरू अंश चहल ने हाल ही में हरिद्वार में आयोजित हुई राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में आंध्रपेदश के पहलवान को हराकर प्राप्त किया। राष्ट्रीय कांस्य पदक (नेशनल ब्रांज मेडल) विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय मुखिया धर्मबीर सिंह जागलान व अन्य स्टाफ सदस्यों ने शनिवार को गुरू अंश चहल का प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में मेडल पहनाकर स्वागत किया। इस शानदार उपलब्धि पर प्रिंसीपल व सभी स्टाफ सदस्यों ने उनको और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी तथा अन्य बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि सच्ची मेहनत और लग्र से ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी रूचि के इवेंटस में पूर्ण परिश्रम के साथ सतत अभ्यास करते रहें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर