Haryana

सोनीपत: जनसमस्याओं का समाधान और क्षेत्र का विकास प्राथमिकता:कृष्णा गहलावत

23 Snp-2  सोनीपत: लोगों से मुलाकात करते हुए विधायक         कृष्णा गहलावत

सोनीपत, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राई

की विधायक कृष्णा गहलावत ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में राई वासियों की समस्याएं

सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राई

हलके को विकास में अग्रणी बनाना और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता

है।

विधायक

ने सरपंचों और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन

दिया कि समयबद्ध तरीके से उनका समाधान कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राई में किसी भी

समस्या को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा और हर समस्या का स्थायी समाधान होगा। इस दौरान

अटेरना, जांटी, और खटकड़ के सरपंचों सहित कई ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में कॉलेज स्थापना और अन्य मांगों को उठाकर उन्होंने क्षेत्र

की आवश्यकताओं को मजबूती से प्रस्तुत किया है।

विधायक

ने जनता के समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों को

पूरी निष्ठा से निभाएंगी। राई हलके का विकास और जनता का कल्याण उनका मुख्य उद्देश्य

है। इस कार्यक्रम

में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें जसपाल खेवड़ा, कुलदीप नांगल,

जोगेंद्र तोमर, और अन्य प्रमुख सरपंच व प्रतिनिधि शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top