सोनीपत, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिला परिषद कार्यालय के सामने जिला पार्षदों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते
हुए पकोड़े तले और एक रुपये में भरपेट पकोडे खाने के लिए दिए। 30 सदस्यों ने शनिवार
को 250 रुपये के पकोड़े बेचकर सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास किया है। जिला
पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि जिला परिषद को पर्याप्त ग्रांट नहीं मिल रही है,
जिससे विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। उन्होंने बताया कि दो वर्षों से अपने अधिकारों के
लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री से मिलने के बावजूद समस्या
का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विकास कार्य अधूरे रहने के कारण गांव में जाने
में भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा, संघर्ष
जारी रहेगा। जल्द ही एक नई रणनीति के तहत कमेटी बनाकर आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रदर्शनकारी
नेताओं ने सरकार पर पंचायत राज को कमजोर करने और भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, तहसील, ब्लॉक दफ्तर और पंचायत राज में भ्रष्टाचार चरम पर
है। नकली नक्शे, रजिस्ट्री में घूसखोरी और बीडीपीओ व पंचायत सचिवों द्वारा गबन की शिकायतें
आम हो गई हैं।
नेताओं
ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर जांच की मांग करने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि भ्रष्टाचारियों
की पोल खोलने के लिए सबूत तैयार कर लिए गए हैं। पंचायत राज को मजबूत करने के वादे के
विपरीत सरकार के रवैये से जनता में रोष बढ़ रहा है। विरोध में संत कुमार, रवि इंदौर,
नरेंद्र, विकास, यशपाल, मोनू बागडू आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना