HEADLINES

विस चुनावः महाराष्ट्र की वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे विजयी

वर्ली विधानसभा क्षेत्र में आदित्य ठाकरे 8801 मतों से विजई

मुंबई, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के बहुचर्चित वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार आदित्य उद्धव ठाकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना शिंदे समूह के मिलिंद देवड़ा को 8801 मतों के अंतर से हराया। इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी), शिवसेना और मनसे उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में आदित्य ठाकरे को 63,324 मत मिले, जबकि मिलिंद देवड़ा को 54,523 मत मिल सके। इस सीट पर मनसे उम्मीदवार संदीप देशपांडे को 19,367 वोट मिल सके। इस सीट पर आदित्य ठाकरे लगातार दूसरी बार जीते हैं। आदित्य ठाकरे ने चुनाव जीतने के बाद वर्ली की जनता के प्रति आभार जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top