जलपाईगुड़ी, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाथी के हमले में दो वनकर्मी घायल हो गये। यह घटना जिले के नागराकाटा के कालाबाड़ी चाय बागान के सेक्शन-9 में घटी है। घायल वनकर्मी का नाम तलमल रॉय और सुरजीत रॉय हैं। घायलों में से एक वन्यजीव विंग के बिन्नागुड़ी रेंज में और दूसरा डायना रेंज के टोलगेट बीट में काम करते है।
बताया जा रहा कि शनिवार सुबह दो हाथी सबसे पहले कालाबाड़ी चाय बागान में घुस आए। जिनमें से एक बागान संकगण ख़ेरकाटा जंगल में घुस गया जबकि दूसरा हाथी बागान में ही था। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के बिन्नागुड़ी व डायना रेंज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद हाथी को जंगल में लौटाने का प्रयास किया गया। जिस दौरान हाथी ने वन विभाग के टीम पर हमला कर दिया। जिससे वनकर्मी तलमल रॉय और सुरजीत रॉय घायल हो गए। घायल वन कर्मियों को पहले बानरहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद मालबाजार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया गया। वन विभाग हाथी को जंगल में लौटाने की कोशिश कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार