बीकानेर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव तथा उपाध्यक्ष रहे अशोक ओहरी को खेल जगत से जुड़े व गणमान्यों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि ओहरी का विगत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था। जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि स्व. ओहरी के निवास स्थान से दोपहर 2 बजे उनकी अंतिम यात्रा रवाना होकर रानी बाजार स्थित परदेशियों की बगेची पहुँची जहाँ शोकाकुल वातावरण में स्व. ओहरी की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अमरेश ओहरी व पुत्री रुचि ओहरी ने मुखाग्नि देकर पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिहं ने बताया कि इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी सहित विभिन्न खेल संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व-वर्तमान रणजी क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद थे इनमें करौली जिला क्रिकेट संघ के सचिव शिवचरण माली, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद खन्ना, एड. अजय पुरोहित, दिलीप जोशी, दिनेश व्यास, राजकुमार जोशी, सुनील, प्रकाश चूरा, रणजी खिलाड़ी गजेन्द्र सिंह, नरेश गहलोत, रहमत अली सहित बड़ी तादाद में खेल प्रेमी थे।
————–
(Udaipur Kiran) / राजीव