Uttrakhand

पर्यावरण संरक्षण का किया आह्वान 

‘प्राण वायु अभियान’ के अंतर्गत डीएसबी परिसर में पौधरोपण करते प्राध्यापक।

नैनीताल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । ‘प्राण वायु अभियान’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रो. शिव दत्त तिवारी ने डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विशेष अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने बहुवर्षीय पौधों पर ‘प्राण वायु’ का संदेश लिखते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रो.शिव दत्त तिवारी ने पौधे जीवन का आधार हैं और पर्यावरण का निर्माण व संरक्षण इन्हीं से संभव है। उन्होंने बताया कि शैवाल,ब्रायोफाइट्स, टेरिडोफाइट्स, जिम्नास्पर्म्स और एंजियोस्पर्म्स जैसे पांच प्रकार के पौधों की विशेषताएं पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। संचालन करते हुए प्रो. ललित तिवारी ने कहा कि पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जीवन के लिए अनिवार्य खाद्य श्रृंखला को भी संरक्षित रखते हैं। अभियान के तहत वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान और वाणिज्य विभागों में गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.एसएस बरगली,प्रो.सुषमा टम्टा,प्रो.नीलू लोधियाल,प्रो.अनिल बिष्ट,डॉ.नवीन पांडे,वसुंधरा,दिशा,विशाल,आनंद,पूजा,फिजा, कोमल, कसक चंद्रा और तनिष्का सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top