देहरादून, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के प्रतिष्ठापूर्ण केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर विधायक किशोर उपाध्याय ने बधाई दी। शनिवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने केदारनाथ उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देवभूमि उत्तराखंड, केदारनाथ जी व मां गंगा के प्रति असीम श्रद्धा का प्रतिफल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के विकास कार्यों पर सम्मानित मतदाता की मुहर है। आशा नौटियाल को ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के संकल्प को जनता ने स्वीकारा है जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
—————
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र