लखनऊ, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस के 73वें पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पुलिस झण्डा (स्टीकर) लगाया। पुलिस झण्डा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। राज्यपाल ने पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसजनों को शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस झण्डा (स्टीकर) लगाया गया एवं पुलिस झण्डा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी पुलिसजनों को शुभकामनाएं दीं।
पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के प्रांगण में ‘पुलिस झण्डा दिवस’ का आयोजन किया गया। पुलिस ध्वज को ध्वज स्तम्भ के निकट ससम्मान लाया गया। डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का अभिवादन किया। बैण्ड द्वारा ‘सारे जहाँ से अच्छा’ धुन बजायी गयी।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीजीपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी उत्तर प्रदेश पुलिस के 73वें झण्डा दिवस के गौरवशाली अवसर पर एकत्रित हुए हैं। इस दिन हम अपने ध्वज की गरिमा एवं इसके प्रति अपने दायित्वों का स्मरण करते हैं। हम सभी अवगत हैं कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था।
यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का प्रथम ‘राज्य पुलिस बल‘ है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप ‘पुलिस कलर‘ अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया। यह ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि हमारी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और बलिदान का सजीव दस्तावेज है। यह हमारी शौर्यगाथाओं का अमर धरोहर है। यह हमें हर क्षण अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय अविस्मरणीय रही है। 23 नवम्बर, उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये गौरवशाली, ऐतिहासिक एवं अतिमहत्वपूर्ण दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।
पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराक्रम तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्ति की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका। पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा संचरित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कत र्व्यपालन के लिए प्रेरित करती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस बल का इतिहास स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल एकल कमान के अन्तर्गत विश्व का सबसे बड़ा पुलिस संगठन है। इस अवसर पर आप सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मैं अपेक्षा करता हूँ कि आप सभी इस गौरवशाली अतीत की गरिमामयी उपलब्धि का सम्मान बनाये रखेंगे। अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं व्यावसायिक दक्षता से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते रहेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश पुलिस के स्वर्णिम इतिहास में नित नये आयाम स्थापित होते रहें।
(Udaipur Kiran) / दीपक