– अंतिम चार राउंड की मतगणना में वाव सीट पर हुए उलटफेर ने बाजी पलटी
पालनपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर भाजपा ने बाजी मार ली है। कांग्रेस के उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत पहले राउंड से 20वें राउण्ड तक आगे रहने के बाद अंतिम 4 राउण्ड में पिछड़ गए और उन्हें भाजपा से हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह भाजपा उम्मीदवार ने वाव सीट कांग्रेस के हाथों से छीन कर 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या 162 कर ली है।
उत्तर गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस से एक सीट झटक कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में यहां 70.54 फीसदी मतदान हुआ था। भाजपा के लिए मुश्किल पैदा करने वाले बागी उम्मीदवार मावजीभाई पटेल भी यहां कुछ खास नहीं कर पाए और वे 27 हजार 195 मतों पर सिमट गए। इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार स्वरूपजी ठाकोर को 92,176 और कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत को 89,734 मत मिले। इन तीन उम्मीदवारों के अलावा अन्य 7 उम्मीदवार भी यहां चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें निर्दलीय उम्मीदवार हरिजन विक्रमभाई नागजीभाई को 2038, भारतीय जन परिषद के उम्मीदवार चेतनकुमार ओझा को 1561, निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मीबेन ठाकोर को 858, निर्दलीय उम्मीदवार मनोज परमार को 842, जयेन्द्र राठौड़ को 652, मधु निरुपाबेन नटवरलाल को 476 और मंजूबेन राठौड़ को 472 मत मिले हैं। वहीं 3360 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
वाव विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में शनिवार सुबह पालनपुर के जगाणा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के राउण्ड की शुरुआत की गई। चुनाव में यहां भाजपा, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था। वाव विधानसभा सीट के लिए वाव, सुइगामऔर भाभर तहसील के 179 गांवों के कुल 321 बूथ बनाए गए थे, जिस पर 13 नवंबर को कुल 70.54 फीसदी मतदान हुआ था। करीब 3 लाख 10 हजार और 681 मतदाताओं में से 2 लाख 19 हजार 266 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें 1 लाख 20 हजार पुरुष मतदाता और 98 हजार 647 महिला मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। पालनपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल पर कुल 321 बूथ की 24 राउण्ड में गिनती की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतगणना के लिए कुल 159 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी की तैनाती किए गए थे। इनमें 59 काउंटिंग स्टाफ शामिल हैं। मतगणना केन्द्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया। वहीं सुरक्षा के लिए 400 पुलिस जवान, सीएपीएफ, एसआरपी जवान तैनात रहे। यह सीट वर्ष 2022 में हुए राज्य विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के पास थी। कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने भाजपा को विधानसभा चुनाव में हराया था। बाद में वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गेनीबेन ठाकोर को बनासकांठा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसमें वह जीतने में सफल रही। राज्य में कांग्रेस को मिली बनासकांठा इकलौती लाेकसभा सीट है। सांसद बनने के बाद गेनीबेन ठाकोर ने वाव विधानसभा सीट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस खाली सीट पर उपचुनाव हुआ और भाजपा यह सीट जीतने में सफल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय