कोलकाता, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । बेहाला के विद्यासागर स्टेट जेनरल अस्पताल में एक मरीज की मौत को लेकर शुक्रवार रात अस्पताल के आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पर्णश्री थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर गयी और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे ठाकुरपुकुर से हार्ट अटैक से पीड़ित एक मरीज को भर्ती कराया गया। हालांकि इलाज शुरू किया गया, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका और रात करीब नौ बजे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करते समय मरीज के परिजन अस्पताल अधिकारियों से बहस करने लगे। इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में तीन नर्सें घायल हो गईं। इस घटना के बाद शनिवार को अस्पताल में तनाव का माहौल है। स्थिति को देखते हुए पुलिस पिकेट बिठाई गयी है।
सूत्रों के अनुसार, हमले से बचने के लिए कई महिलाएं पुरुषों के निरीक्षण वार्ड में घुस गईं। यह भी आरोप है कि एक नर्स को बाथरूम में ले जाया गया और उसके कपड़े फाड़ दिये गये। तीन नर्सिंग स्टाफ का इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को गंभीर हालत में लाया गया था। हमने हर कोशिश की, लेकिन नहीं बचाया जा सका।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा