Uttrakhand

वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर 

वरिष्ठ कल्याण समिति ने लगाया शिविर

-132लोगों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

ऋषिकेश, 23 नवंबर( ‌हि .स.)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ऋषिकेश व मेदान्ता सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल गुरु ग्राम के सहयोग से मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें 132 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

श्री गुरु नानक निवास, रेलवे रोड पर शनिवार को शिविर का‌ उद्घाटन नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महासचिव प्रतीक कालिया शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि संगठन के इन कार्यों से युवा पीढी को प्रेरणा मिलती है। इसअवसर पर मेदान्ता हास्पिटल से आये हुए डाक्टर्स तथा स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। मेदान्ता हास्पिटल के मैनेजर नीतीश शर्मा के नेतृत्व में आयी टीम में डाक्टर विजय कुमार(कार्डियोपल्मोनरी), डाॅक्टर ईशान (आर्थोपेडिक सर्जन) ने 132 मरीजों का चैक अप किया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवं महासचिव एसपी अग्रवाल ने बताया कि संगठन इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सभी स्वस्थ हो, इस उद्देश्य की दिशा में प्रयासरत है।

इस अवसर पर प्रमोद कुमार जैन अध्यक्ष, एसपी अग्रवाल महासचिव, प्रदीप कुमार जैन कोषाध्यक्ष, सत्येन्द्र कुमार शर्मा, आलोक शर्मा, अरविन्द जैन, अशोक शर्मा, दिनेश मुद्गल, नरेश गर्ग, मदन वालिया, हेम कुमार पांडेय, डाॅ. विजय, प्रेम सिंह सैनी, प्रमोद सतीजा, आरडी गौनियाल, बीबी बाली, हरिश तोमर, गणेशी लाल, ओपी मुल्तानी, एसएस अटवाडिया , आरके कोहली ,हरेंद्र असवाल, सुरेन्द्र आहूजा, नूतन अग्रवाल, रचना गर्ग, दीपा जैन आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top