Delhi

हत्या के प्रयास के मामले में वांछित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के खजूरी खास थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपित खजूरी खास निवासी अरमान उर्फ ​​शोएब उर्फ बोगा (25) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अगस्त 2024 से छिप रहा था। जांच में पता चला है कि आरोपित पहले से डकैती, झपटमारी, चोरी आदि के 09 मामलों में शामिल रहा है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन के अनुसार क्राइम ब्रांच वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि 12 अगस्त को खजूरी खास इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में शामिल अरमान उर्फ​ शोएब पानीपत आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाकर आरोपित को दबोचा। जांच में पता चला कि 12 अगस्त को आरोपित अरमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नईम उर्फ कल्लू की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके साथियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उक्त मामले का मास्टरमाइंड अरमान तब से फरार था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top