पुलिस झंडा दिवस पर पुलिस लाइन में विशेष आयोजन
मीरजापुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर आयोजित समारोह में पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रेडियो प्रीतम सिंह ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत करते हुए पुलिस ध्वज के प्रतीक (स्टीकर) को उनकी बाईं जेब के ऊपर चस्पा किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने ध्वज फहराकर सलामी दी और उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ध्वज न केवल हमारे चरित्र का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे गौरवशाली इतिहास और कर्तव्यपरायणता को भी दर्शाता है।
यह ध्वज हमें देश सेवा एवं लोक सेवा के प्रति प्रेरित करता है और हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश का पहला राज्य पुलिस बल है जिसे यह ध्वज प्रदान किया गया। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर पुलिस लाइन में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया और इसे अपनी सेवा भावना का प्रेरणास्रोत बताया।
पुलिस ध्वज का ऐतिहासिक महत्व
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज प्रदान किया गया था। ध्वज 4 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा है, जिसमें ऊपर लाल और नीचे नीला रंग होता है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया 1rगया था। इस ऐतिहासिक दिन को पुलिस झंडा दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है।
शुभकामना संदेश का वाचन
समारोह में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भेजे गए शुभकामना संदेश को भी पढ़कर सुनाया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा