Jammu & Kashmir

डीएपी न मिल पाना किसानो के लिए परेशानी बनी 

जम्मू, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । सांबा जिले में धान की कटाई के बाद अब किसान गेहूं की बिजाई करने को जुट चुके है मगर अब किसानों को गेहूं की पैदावार बढ़ाने वाले डीएपी न मिल पाना किसानो के लिए परेशानी बनी हुई है जिस कारण किसानो को अगली फसल लगाने में देरी हो रही है ।

डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं किसान गेहूं की बिजाई के सीजन में अधिकतर खाद केदो में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं, 1350 रुपए में मिलने वाला 50 किलोग्राम का बैग मिल रहा है 1500 से 2000 के बीच ,कुछ डीलर डी ए पी को ब्लैक में बेच रहे हैं और कुछ किसानों को अन्य सामान और दूसरी खाद का बैग भी लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं । किसानो ने उपराज्यपाल और नई चुनी हुई सरकार को इस ओर ध्यान देने की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top