Haryana

विधानसभा डिप्टी स्पीकर की चेतावनी, अपराधी अपराध छाेड़ें या जींद

बैठक करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद , 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की सुरक्षा व्यवस्था और रविवार को जींद आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को जींद से भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने एसपी राजेश कुमार से बैठक करके दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि ठंड का समय शुरू हो चुका है। ऐसे में पुलिस गश्त को बढाया जाए। शहर की महिला कॉलेज, स्कलों के आसपास राइडर्स को तैनात किया जाए। इसके अलावा मुख्य बाजार में भी पुलिस राइडर्स की गश्त को बढाया जाए। वहीं पार्कों में भी सुबह युवतियां व महिलाएं घूमने के लिए जाती हैं तो इसके लिए भी पुलिस गश्त करवाई जाए। शहर के पटियाला चौक, बत्तख चौक, शिव चौक, एसडी स्कूल, परशुराम चौक, कुंदन सिनेमा व देवीलाल चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में यहां पुलिसकर्मियों की तैनात की जाए।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपराधियों व शरारती तत्वों को चेताया कि या तो वो अपराध को छोड़ दें या फिर जींद की भूमि को छोड़ दें। क्योंंकि भाजपा का एक ही उद्देश्य है कि आमजन भयमुक्त माहौल में अपना जीवन बसर करे। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने एसपी से जिला में पुलिसकर्मियों की संख्या व रिक्त पदों की जानकारी हासिल की ताकि अधिक से अधिक फोर्स को लाया जा सके। इसके अलावा क्राइम रिपोर्ट, एक्सीडेंट रिपोर्ट, महिला उत्पीडऩ के मामलों की भी जानकारी हासिल की गई ताकि दुर्घटनाओं व क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रविवार को एकलव्य स्टेडियम में रैली होने जा रही है। इस रैली में हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। रैली में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में शहर तथा रैली स्थल के आसपास क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। रैली में आने के लिए लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए स्पेशल टै्रफिक प्लान बनाया जाए ताकि हर कोई आसानी से रैली स्थल पर पहुंच सके। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रैली के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए।

एसपी राजेश कुमार ने डिप्टी स्पीकर को विश्वास दिलाया कि रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल के चारों तरफ विशेष तौर पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिसबल को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल तक पहुंचने के लिए अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बैठक में एसपी राजेश कुमार ने डिप्टी स्पीकर के समक्ष पुलिस लाइन में पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर कहा गया। अगर यहां नहरी पानी की व्यवस्था हो जाए तो यह पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर होगा। जिस पर डिप्टी स्पीकर ने एसपी को आश्वासन दिया कि इस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करवाई जाएगी ताकि पुलिसकर्मियों को पेयजल की कोई कमी न रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top