Uttrakhand

नगर निकाय चुनाव : रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की तैनाती के आदेश जारी 

गोपेश्वर, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले में नगर निकाय चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न करवाये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। जिले में चार नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत चुनाव होने है।

नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ में उप जिलाधिकारी चन्द्र शेखर वशिष्ठ को रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी हरीश चन्द्र सुयाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नौटियाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग के लिए उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर और खंड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है तथा नगर पालिका परिषद गौचर के लिए तहसीलदार सुधा डोभाल को रिटर्निंग ऑफिसर और लोनिवि के सहायक अभियंता अनूप सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

वहीं नगर पंचायत पीपलकोटी के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी को रिटर्निंग ऑफिसर और कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश खेतवाल को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत नंदप्रयाग के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सूरजभान सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर और खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत पोखरी के लिए उप जिलाधिकारी अबरार अहमद को रिटर्निंग ऑफिसर और पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य दिनेश कन्जोलिया को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत थराली के लिए उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता को रिटर्निंग ऑफिसर और तहसीलदार दिगम्बर सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत गैरसैंण के लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद को रिटर्निंग ऑफिसर और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप सिंह रावत को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है और नगर पंचायत नंदानगर (घाट) के लिए पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाडी को रिटर्निंग ऑफिसर और तहसीलदार गिरीश चन्द्र तिवाड़ी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने निकाय चुनाव के लिए तैनात सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को निकाय वार्डो में मतदान केंद्र, स्थलों में उपलब्ध सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन और निरीक्षण करने, नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, उनकी जांच तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी एवं निर्वाचन प्रतीक चिह्न आवंटन की कार्यवाही संबंधित निकायों के तहसील मुख्यालय के अनुसार करने के आदेश जारी किए है। जिला मजिस्ट्रेट ने अधिसूचनाओं के अनुसार कार्यक्रमों का निकाय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कर उसकी प्रतियां संबंधित कार्यालय एवं निकायों के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने के आदेश भी जारी किए है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top