RAJASTHAN

सीएसआर फंड आने पर स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जाएंगे स्वेटर और जूते : दिलावर

मदन दिलावर

जयपुर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सर्दी में स्वेटर और जूते के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि फिलहाल शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स को फ्री स्कूल ड्रेस ही देगा। अगर हमारे पास पर्याप्त सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) फंड आएगा, तब स्टूडेंट्स को स्वेटर और जूते भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की बदहाली के लिए पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा स्टूडेंट्स को फ्री स्वेटर और जूते (शूज) देने की घोषणा नहीं की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा जो यूनिफॉर्म स्टूडेंट्स को दी जाती है। उसके साथ हम सीएसआर एक्टिविटी के तहत स्वेटर और जूते (शूज) स्टूडेंट्स को देने की कोशिश करेंगे।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार ने काफी पाप किए हैं। यहां बिल्डिंग नहीं थी, वहां उन्होंने स्कूल खोल दिए। जहां इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने वाले नहीं थे। वहां उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल का बोर्ड लगा दिया। यह कांग्रेस ने राजस्थान के स्टूडेंट के साथ सबसे बड़ी शत्रुता की है। जहां बिल्डिंग नहीं थी, टीचर नहीं थे। फिर भी उस स्कूल को इंग्लिश मीडियम बना दिया। पूर्व कांग्रेस सरकार ने हिंदी मीडियम स्कूलों से आधे टीचर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेज दिए। इससे न हिंदी मीडियम स्कूल वाले स्टूडेंट्स पढ़ पाए और न ही इंग्लिश मीडियम स्कूल वाले स्टूडेंट्स की पढ़ाई हो पाई। इससे राजस्थान के स्टूडेंट्स का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। सीधे शब्दों में कहूं तो कांग्रेस ने राजस्थान के स्टूडेंट से दुश्मनी निकालने का काम किया है। कांग्रेस स्टूडेंट्स को पढ़ने नहीं देना चाहती थी। उनसे स्टूडेंट की पढ़ाई अच्छी नहीं जा रही थी। बल्कि, पूर्व सरकार स्टूडेंट्स की पढ़ाई को डिस्टर्ब करने का काम कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top