West Bengal

उपचुनाव : तृणमूल कांग्रेस ने नैहाटी और सिताई सीटें जीती, चार अन्य सीटों पर भी जीत की ओर अग्रसर 

कोलकाता, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नायहाटी और सिताई सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी के उम्मीदवार अन्य चार विधानसभा सीटों पर भी आगे चल रहे हैं। ये उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे। उत्तर 24 परगना जिले की नैहटी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सनत डे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के रुपक मित्रा को 48 हजार 912 वोटों के भारी अंतर से हराया। सीपीआई (एम-एल) के उम्मीदवार देबज्योति मजूमदार और कांग्रेस के प्रत्याशी परेश नाथ सरकार क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दोनों की जमानत जब्त हो गई।

जीत के बाद सनत डे ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और राज्य सरकार के विकास कार्यों को दिया।

सनत डे की यह जीत 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल के पूर्व विधायक पार्थ भौमिक के 18 हजार 675 वोटों के अंतर से कहीं अधिक रही। नैहटी सीट पर उपचुनाव पार्थ भौमिक के लोकसभा सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफे के कारण हुआ था।

कूचबिहार जिले की सिताई सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार रॉय को एक लाख 30 हजार 156 वोटों के विशाल अंतर से हराया। कांग्रेस के उम्मीदवार हरिहर रॉय सिंघा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के अरुण कुमार बर्मा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

सगीता रॉय की जीत का अंतर उनके पति और पूर्व विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया की 2021 के चुनाव में 10 हजार 112 वोटों की जीत के अंतर से काफी अधिक रहा। सिताई सीट पर उपचुनाव उनके लोकसभा सांसद बनने के कारण हुए इस्तीफे के बाद हुआ।

अन्य सीटों पर भी तृणमूल का दबदबा

प्राप्त रुझानों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चार अन्य सीटों—मदारीहाट (अलीपुरद्वार), हारोआ (उत्तर 24 परगना), तालडांगरा (बांकुड़ा) और मेदिनीपुर (पश्चिम मेदिनीपुर)—पर भी आगे चल रहे हैं।

हारोआ में वाम समर्थित ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के उम्मीदवार पियारुल इस्लाम दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अन्य सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास के आसपास और तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न कार्यालयों में जश्न शुरू हो चुका है। रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस इन उपचुनावों में क्लीन स्वीप करने जा रही है।

तृणमूल नेताओं ने इन परिणामों को विपक्ष द्वारा राज्य सरकार और पार्टी को बदनाम करने की कोशिशों की जनता द्वारा खारिज किए जाने का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें जवाब दे दिया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top