HEADLINES

संविधान दिवस पर युवाओं की पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे मनसुख मंडाविया

Mansukh Mandaviya

नई दिल्ली, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा मामले एवं खेल और श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया 25 नवंबर को संविधान दिवस (26 नवंबर) मनाने के लिए ‘माय भारत’ युवा स्वयंसेवकों के साथ ‘मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान’ विषय पर नई दिल्ली में पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे।

पदयात्रा 25 नवंबर को सुबह 08 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होगी और कर्तव्यपथ एवं इंडिया गेट जैसे स्थलों से होते हुए वापस स्टेडियम में समाप्त होगी। इस मार्च में केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। पदयात्रा का उद्देश्य संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देना और युवाओं के बीच लोकतंत्र की प्रस्तावना और सिद्धांतों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। आयोजन एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा जिसमें डॉ. बीआर अम्बेडकर एवं संविधान सभा के अन्य प्रतिष्ठित सदस्यों के जीवन और योगदान को प्रदर्शित करने वाली एक व्यापक कला प्रदर्शनी भी होगी।

उल्लेखनीय है कि यह पदयात्रा उन पदयात्राओं की शृंखला का हिस्सा है जो डॉ. मंडाविया एक वर्ष के दौरान करेंगे। प्रत्येक पदयात्रा युवाओं को प्रेरित करने और भारत की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एक अद्वितीय विषय पर केंद्रित होगी। 13 नवंबर को जशपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित ‘भगवान बिरसा मुंडा – माटी के वीर’ पदयात्रा के बाद संविधान दिवस पदयात्रा शृंखला में दूसरी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top