बाबा के विग्रह का 101 लीटर दूध से अभिषेक,मध्यान आरती में 11 सौ किलों का केक कटा
सभी भैरव मंदिरों में मन रहा जन्मोत्सव,निकली अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा
वाराणसी,23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव सहित सभी भैरव मंदिरों में भैरवाष्टमी उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई जा रही है। भैरवाष्टमी पर कालभैरव मंदिर में अलसुबह से ही बाबा की विशेष झांकी का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कालभैरव दरबार में जन्मोत्सव पर बाबा के विग्रह का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारियों ने बाबा के विग्रह का विशेष श्रृंगार कर मदिरा का भोग लगाया गया। देर रात दरबार में सवा लाख बत्तियों से महाआरती होगी। इसके पहले जन्मोत्सव का शुभांरभ पंडित मोहित योगेश्वर के आचार्यत्व में बाबा का पंचाभिषेक किया गया। काल भैरव मंदिर परिवार की तरफ से रोहित योगेश्वर, मोहित योगेश्वर, आशीष कुमार, धर्मेंद्र नाथ योगी, प्रकाश नाथ ने प्रसाद चढ़ाने और वितरण में सहयोग किया। पुजारी संतोष, पुजारी रमेश, महंत एवं संरक्षक कैलाश नाथ दुबे, सुरेंद्र दुबे, महेंद्र नाथ दुबे आदि ने मिलकर काल भैरव की विशेष आराधना कर समूचे राष्ट्र के लिए मंगल कामना की।
बाबा के मध्यान आरती में शुद्ध देशी घी की मिठाइयां,फलों और पंचमेवा से निर्मित 11 सौ किलों का केक कटेंगा। शाम को भैरवनाथ तिराहे पर विशाल भंडारा और शाम को कलाकार मंदिर में भजनों से हाजिरी लगायेंगे। मध्य रात्रि 12 बजे से बाबा का प्राकट्य दर्शन होगा। और रात्रि ड़ेढ़ बजे महाआरती के बाद महोत्सव को विराम दिया जायेगा। उधर,महाभैरवाष्टमी के पावन अवसर पर
लाट भैरव काशी यात्रा मंडल के तत्वावधान में कज्जाकपुरा स्थित कपाल भैरव व लाट भैरव मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन के साथ सैकड़ों भैरव भक्तों ने बाबा कपाल भैरव के सन्मुख संकल्प के साथ अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा प्रारंभ की। यात्रा मे शामिल भैरव भक्त धार्मिक वेष धारण किये, नंगे पांव डमरु व शंखनाद के साथ हर हर महादेव व भैरव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा कज्जाकपुरा से प्रारंभ होकर महामृत्युन्जय महादेव मन्दिर प्रांगण मे श्री असितांग भैरव, त्रिलोचन घाट स्थित श्री संहार भैरव, नखाश स्थित श्री भीषण भैरव, बटुक भैरव मंदिर मे स्थित उन्मत भैरव, कमच्छा मंदिर में क्रोधन भैरव, दुर्गाकुण्ड स्थित दुर्गा मंदिर में चण्ड भैरव, हनुमान घाट स्थित रूद्र भैरव के दर्शन के साथ अष्ट भैरव प्रदक्षिणा यात्रा सम्पन्न होगी।
—आसभैरव मंदिर में बाबा की सजी अलौकिक झांकी
महाभैरवाष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को आसभैरव चौक स्थित श्रीश्री 1008 आसभैरव बाबा का जन्मोत्सव उत्साह पूर्ण माहौल में मन रहा है। दरबार में बाबा के विग्रह को पंचामृत स्नान के बाद विधिवत श्रृंगार कर उन्हें नूतन वस्त्र धारण कराया गया। इसके बाद भैरव अष्टम का पाठ कर महाआरती की गई। मंदिर प्रबंधन के अनुसार सुबह 10 बजे से ही भैरव अष्टम का पाठ चल रहा हैं । जो अपरान्ह एक बजे तक चलेगा। अपरान्ह एक बजे से रात्रि तक बाबा का झांकी दर्शन होगा। आसभैरव बाबा का जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे होगा। बाबा की महाआरती रात्रि 12.10 बजे होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी