Uttrakhand

उत्तर क्षेत्र अंतर विवि वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, कांटे की टक्कर 

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन

– डीजीपी बोले, खेल को जिंदगी का हिस्सा बनाएं छात्र

– खेल से निखरेगी प्रतिभा, मिलेगा सुनहरा अवसर

हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विवि के दयानंद स्टेडियम में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुरुष वर्ग की उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों की 94 टीम में प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि छात्रों को खेल जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहिए। खेलों को अपने जीवन का अंगीकार कर जीवन में उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए। खेल कोटा निश्चित होने से खिलाड़ी अलग-अलग विभागों में नौकरियां कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद व कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल विवि का गौरवशाली इतिहास रहा है। हॉकी और अन्य खेलों में यहां के छात्रों ने पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है।

नॉक आउट आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले मैच में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की टीम ने डीम्ड विश्वविद्यालय ग्राफिक एरा देहरादून को 25-19, 25-19 एवं 25-19 के सीधे सेटों में हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top