Uttrakhand

आईटीबीपी प्रमुख राहुल रसगोत्रा का मसूरी अकादमी दौरा, प्रशिक्षण और विकास पर जोर

फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन करते आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा।

देहरादून, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने मसूरी स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अकादमी में चल रहे 14वें सीनियर मैनेजमेंट कोर्स (एसएमसी) के अधिकारियों के साथ बल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। इस चर्चा में प्रशिक्षण, बल की कार्यक्षमता और भविष्य की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

बल प्रमुख ने अकादमी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का जायजा लिया। उन्होंने 3 वाईओएस फिजिकल लेग कोर्स के अधिकारियों द्वारा किए गए रॉक क्लाइंबिंग प्रदर्शन में भी भाग लिया। इस प्रदर्शन के माध्यम से अधिकारियों ने अपनी शारीरिक दक्षता और कौशल का प्रदर्शन किया। रसगोत्रा ने अधिकारियों के विचार सुने और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकों और बेहतर सुविधाओं के समावेश की आवश्यकता पर जोर दिया।

निर्माण कार्यों का निरीक्षण और पुस्तकालय का उद्घाटन

महानिदेशक ने अकादमी में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अकादमी परिसर में नवनिर्मित पुस्तकालय ब्लॉक का उद्घाटन भी किया। इस पुस्तकालय को आधुनिक संसाधनों और अध्ययन सामग्री से सुसज्जित किया गया है, जो प्रशिक्षुओं और अधिकारियों के लिए ज्ञानवर्धन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

अकादमी की बेहतरी पर विचार-विमर्श

बल प्रमुख ने अकादमी और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए रखे गए विभिन्न सुझावों पर विचार किया। उन्होंने प्रशिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी और प्रशासनिक बदलावों की जरूरत पर चर्चा की। इस मौके पर पीएस डंगवाल, महानिरीक्षक/निदेशक अकादमी, मनु महाराज, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय देहरादून, निशित चंद्र, उप महानिरीक्षक/उप निदेशक अकादमी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उच्च मानकों को बनाए रखने की दिशा में निरंतर अग्रसर है आईटीबीपी

दौरे के अंत में रसगोत्रा ने बल के दीर्घकालिक लक्ष्यों और चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने बल की रणनीतिक तैयारियों को मजबूत करने के लिए नई पहल शुरू करने की बात कही। आईटीबीपी प्रमुख का यह दौरा न केवल प्रशिक्षण और संरचनात्मक विकास के प्रति बल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल उच्च मानकों को बनाए रखने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top