Madhya Pradesh

ग्वालियर: प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्यारोपी को भिण्ड से दबोचा

ग्वालियर: प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्यारोपी को भिण्ड से दबोचा

-रुपए के लेनदेन पर ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट

ग्वालियर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

प्रॉपर्टी कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियोंं से भूनकर हत्या करने वाले सरगना को अपराध शाखा और महाराजपुरा थाना पुलिस ने भिंड से पकड़ लिया। तीस हजार रुपए का ईनामी आरोपी हत्या करने के बाद आधा करोड़ कीमत की गाड़ी में घूम रहा था। पुलिस पहले अन्य आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।

11 नवम्वर को महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुुरुकृपा नगर में प्रापर्टी कारोबारी सुनील गुर्जर की पुष्पेन्द्र भदौरिया उसके भाई देवेन्द्र भोला राहुल सहित अन्य ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिस ढंग से सुनील की हत्या को अंजाम दिया गया था क्षेत्र में तनाव फैल गया था और मौके पर बल तैनात करना पड़ा था। हत्या के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरगना पुष्पेन्द्र पुत्र रामलखन भदौरिया इन दिनों भिंड में फरारी काट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तीस हजार रुपए के ईनामी पुष्पेन्द्र की तलाश में अपराध शाखा और महाराजपुरा की टीमें भिंड के लिए रवाना हुई। रेलवे स्टेशन अटेर रोड भिंड में पुलिस का बदमाश से सामना हो गया। जिस समय पुलिस का पुष्पेन्द्र से सामना हुआ वह आधा करोड़ रुपए कीमत की गाड़ी फोर्चूनर से घूम रहा था। बिना नम्बर की लग्जरी कार से बदमाश ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।

बता दें पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पुष्पेन्द्र भदौरिया पर तीस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुष्पेन्द्र को पकड़कर ग्वालियर लाया गया जहां पर उसने पूछताछ के दौरान रुपए के लेनदेन पर सुनील की हत्या करना स्वीकार कर लिया। हालांकि आज तक यह राज नहीं खुल सका है कि सुनील का कितने रुपए का लेनदेन था और रकम वह क्यों नहीं देना चाह रहे थे। हत्या की असल वजह रुपयों का लेनदेन है कि या फिर कोई और कारण। इससे पहले राहुल, देवेन्द्र और एक अन्य आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top