धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।सिहावा चौक स्थित आडिटोरियम के सिविल कार्य की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अब नगर निगम धमतरी की आयुक्त प्रिया गोयल ने इंटीरियर कार्य की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने स्थल निरीक्षण करते हुए कार्यों को चरणबद्ध तरीके से और योजना के अनुसार करने पर बल दिया। आडिटोरियम के इंटीरियर कार्य के पहले चरण में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से फायर हाइड्रेंट, इंसुलेटर, और थर्मल इंसुलेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि कार्य को इस प्रकार से किया जाए कि एक काम के पूरा होने से दूसरे काम में कोई अवरोध या नुकसान न हो।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की शुरुआत और समाप्ति पर ध्यान देना आवश्यक है, ताकि कुल परियोजना की गुणवत्ता और समय सीमा पर कोई असर न पड़े। आयुक्त प्रिया गोयल ने सिविल और इंटीरियर कार्य की निगरानी को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर हर प्रक्रिया की सावधानीपूर्वक मानिटरिंग की जानी चाहिए और सुरक्षा गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य किया जाए।
आयुक्त ने आडिटोरियम के फ्रंट एरिया में पेवर ब्लाक लगाने और आकर्षक गेट की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए है। सभी डिजाइन और सामग्री का चयन न केवल सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए बल्कि सुरक्षा और मजबूती को भी प्राथमिकता दे कर किया जाए। आयुक्त ने कार्य को समय सीमा में पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि परियोजना की सही दिशा में प्रगति के लिए लगातार निरीक्षण और समीक्षा की जाएगी। आयुक्त प्रिया गोयल की सूझबूझ और दिशा-निर्देशों से यह परियोजना न केवल धमतरी शहर के लिए एक नया केंद्र बनेगा बल्कि आने वाले समय में यह एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन सकता है।आज निरीक्षण के दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत, सहायक अभियंता प्रकृति जगताप, उप अभियंता लोमश देवांगन,नमिता नागवंशी, टिकेंद्र साहू, ऐश्वर्या दीवान उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा