धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।आयुष विभाग के राज्य स्तरीय टीम ने जिले के आयुष अस्पतालों में 22 नवंबर को कायाकल्प योजना के तहत निरीक्षण किया। जिसमें नगरी ब्लाक के तीन, धमतरी ब्लाक के तीन और कुरूद ब्लाक के एक अस्पताल का निरीक्षण कर जानकारियां व स्थितियां रिपोर्ट तैयार करने ले गए।
आयुष विभाग के राज्य स्तरीय टीम ने कायाकल्प योजना के तहत सात सुविधाओं को जांच कर मूल्यांकन करने के लिए जिले के आयुष अस्पतालों का निरीक्षण किया। जिसमें सात सुविधाओं को पूरा करने के आधार पर आयुष अस्पतालों को ग्रेडिंग दिया जाएगा।
राष्ट्रीय आयुष मिशन धमतरी के नोडल अधिकारी डा जीडी साहू ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत कायाकल्प योजना विभाग में चल रही है। यह योजना विभाग के सेवाओं के संवर्धन और परिवर्धन के लिए है। जिससे मरीज को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कायाकल्प का मुख्य उद्देश्य भवन अच्छा और सुरक्षित रहे। मरीज और चिकित्सक दोनों सुरक्षित रहे।
ग्रेडिंग के आधार पर तीन पुरस्कार निर्धारित
जिले में राज्य की टीम सात अस्पतालों में गई है। कायाकल्प अंतर्गत 36 में सात अस्पतालों का चयन हुआ था। जहां कमी पाई जा रही उसको अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं। परसापानी का अस्पताल बहुत अच्छा पाया गया है। वनांचल क्षेत्र में भी बहुत अच्छा सेवाएं चिकित्सक दे रहे हैं। यह अस्पताल जिले का एक मात्र एनएबीएस सर्टिफाइड आयुष अस्पताल है। कायाकल्प में अलग अलग कैटेगरी में पुरस्कृत किया जाता है। जिसमें ग्रेडिंग के आधार पर डेढ़ लाख,एक लाख और 75 हजार दिया जाता है। इन सात सुविधाओं पर किया गया मूल्यांकन: कायाकल्प योजना अंतर्गत चयनित आयुष अस्पतालों में सात सुविधाओं को जांच पड़ताल कर मूल्यांकन किया गया। जिसमें आयुष स्वास्थ्य केंद्र का संधारण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सहायक सेवाएं, स्वच्छता संवर्धन और सेवा गुणवत्ता समीक्षा पर विस्तृत रूप से जांच कर मूल्यांकन किया गया।जांच टीम में पहुंचे डा किरण तिग्गा डिप्टी डायरेक्टर आयुष, डा पूनम अग्रवाल एनसीडी कंसलटेंट, डा नीतू वर्मा डीपीएम, डा विश्वास परिवाजक आयुष चिकित्साधिकारी, डा सुरेंद्र चंद्राकर जिला आयुष अधिकारी शामिल थे।
कायाकल्प के लिए जिले के सात अस्पताल चयनित
कायाकल्प योजना अंतर्गत जिले के सात आयुष अस्पतालों को चयनित किया गया है। जिसमें शासकीय होम्योपैथी डिस्पेंसरी नगरी, शासकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी परसापानी, शासकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी गट्टासिल्ली, आयुष पाली क्लीनिक धमतरी, आयुष विंग जिला अस्पताल धमतरी, शासकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बारना और स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर सीएचसी कुरूद शामिल है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा