Jammu & Kashmir

जेजेएसएफ ने कॉमर्स के लिए नई टीम की घोषणा की, एक्लव्य सलाथिया अध्यक्ष, बलराम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

JJSF announces new team for commerce, Eklavya Salathia appointed President, Balram Singh Senior Vice President

जम्मू, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू जॉइंट स्टूडेंट्स फेडरेशन (जेजेएसएफ) ने छात्रों के नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए एसपीएमआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अपनी यूनिट की स्थापना की घोषणा की। कॉलेज परिसर में आज आयोजित एक सभा में जेजेएसएफ के जिला अध्यक्ष केशव मल्होत्रा, ऑल कॉलेजेस के अध्यक्ष मनीष खुल्लर और कार्यकारी अध्यक्ष कार्तिक मीणिया ने कॉलेज यूनिट के नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय कराया।

इस यूनिट में एकलव्य सलाथिया को अध्यक्ष, बलराम सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। उपाध्यक्ष के तौर पर रोहित मनहास, अरुण मनहास, दीक्षांत, विषांत, निखिल पांडे और उदय चिब को चुना गया। उदय सिंह कोतवाल, वंश महाजन, वंश बालद्रोत्रा को महासचिव, अनमोल मनहास को संयुक्त सचिव और शिखा गुप्ता, सौरव शर्मा, उज्ज्वल सलाठिया व उदय सलाठिया को सचिव की जिम्मेदारी दी गई।

सभा को संबोधित करते हुए केशव मल्होत्रा ने कहा कि इस यूनिट का गठन छात्रों और प्रांत स्तर के मुद्दों को हल करने के लिए जेजेएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा जेजेएसएफ हमेशा न्याय और जम्मू जिले के अधिकारों के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार को सभी भर्तियों में एक बार की आयु छूट तुरंत देनी चाहिए। कोविड-19 महामारी, जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन, भर्ती घोटालों और रुकी हुई भर्तियों के कारण छात्रों का कीमती समय बर्बाद हुआ है।

मनीष खुल्लर ने घोषणा की कि जेजेएसएफ जल्द ही जम्मू प्रांत के सभी कॉलेजों में अपनी यूनिट बनाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद प्रांत-स्तरीय आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें आयु छूट और सरकारी एवं निजी नौकरियों में जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जाएगी।

एकलव्य सलाथिया नवनियुक्त अध्यक्ष ने उनके और उनकी टीम पर जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए कॉलेज के अंदर और बाहर पूरी निष्ठा से काम करने का आश्वासन दिया। सलाथीया ने सरकार से जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए विशेष भर्ती पैकेज की भी मांग की और क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top