धमतरी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।ग्राम पंचायत रत्नाबांधा के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूपकुमारी चौधरी को आज ज्ञापन सौंपा।सरपंच रत्नाबांधा शंकर लाल नेताम और ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम रत्नाबांधा पटवारी हल्का नंबर 30 राजस्व निरीक्षक मंडल बठेना तहसील और जिला धमतरी अंतर्गत पंचवटी कालोनी रत्नाबांधा में पंचवटी कालोनीवासियों द्वारा शासकीय (घास) भूमि में अवैधानिक से अतिक्रमण कर पक्का दीवाल निर्माण कर दिए हैं।
अतिक्रमण दीवाल के उस पर नल जल योजना का पंप हाउस, पानी टंकी, मणिकंचन केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। तथा ग्राम रत्नाबांधा का शमशान घाट स्थित है। पंचवटी कालोनीवासियों के द्वारा अतिक्रमण कर दीवार बनाए जाने से इन केंद्रों में आने जाने में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। दीवाल बना कर उसमें देवताओं के चित्र को पेंटिंग करवा दिए है। प्रशासन के अधिकारी अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है। आठ से 10 बार जनदर्शन में आवेदन देकर थक चुके है। भाजपा समर्थित पंचायत होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने में प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए पंचवटी कालोनी रत्नाबांधा से अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए। इस अवसर पर ग्रामीण सीताराम ध्रुव, पुष्कर यादव, जयंत सेन, खिलेश्वर सेन, रामभगत मीनपाल, नाघो राम साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा