BUSINESS

कोयला मंत्रालय ने 3 कोयला ब्लॉकों के सफल बोलीदाताओं के साथ किए समझौते पर हस्ताक्षर 

सफल बोलीदाताओं के साथ समझौते करते कोयला सचिव और अन्य
सफल बोलीदाताओं के साथ समझौते करते कोयला सचिव और अन्य

-कोयला खदान नीलामी के 10वें दौर के दूसरे दिन दो कोयला ब्लॉकों की हुई नीलामी

नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के सफल बोलीदाताओं के साथ 3 कोयला ब्लॉकों के लिए समझौते किए हैं। यह तीनों कोयला ब्लॉक पूरी तरह से खोजे गए कोयला ब्लॉक हैं। सफल बोलीदाताओं में क्रमशः हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और झार मिनरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके साथ ही नीलामी के 10वें दौर के दूसरे दिन दो कोयला ब्लॉकों की नीलामी की गई है।

कोयला मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने अतिरिक्त सचिव एवं नामित प्राधिकरण रूपिंदर बरार के साथ मिलकर इन तीनों कोयला ब्लॉकों के सफल बोलीदाताओं को समझौते दस्‍तावेज सौंपे। मंत्रालय के मुताबिक जिन कोल ब्लॉकों के लिए यह कोल ब्लॉक उत्पादन और विकास समझौते निष्पादित किए गए हैं, वे मीनाक्षी और रामपिया तथा रामपिया के डिप साइड कोयला ब्लॉक हैं। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कोयाला ब्लॉकों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय की ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर दत्त ने कोयला खनन परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जिनसे भारत की ऊर्जा सुरक्षा और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है। वाणिज्यिक कोयला ब्‍लॉकों की नीलामी के तहत इन 3 कोयला ब्लॉकों से कुल 2,709.95 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व सृजन होने का अनुमान है, जबकि जब ये कोयला ब्लॉक पूरी तरह से चालू हो जाएंगे।

मंत्रालय ने कहा कि इन तीन कोयला ब्‍लॉक से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 36,504 लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। इन कोयला ब्लॉकों को चालू करने के लिए कुल 4,050 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कोयला मंत्रालय ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से अबतक 104 कोयला ब्लॉकों की सफल नीलामी का प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top