Uttar Pradesh

आते ही खत्म हो गया गेहूं का बीज, किसान निराश

आते ही खत्म हो गया गेहूं का बीज, किसान निराश

खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों को मिले थे पुलिस के डंडे

हमीरपुर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार कोएक पखवारे के बाद राजकीय बीज भंडार में वितरण के लिए आए गेहूं को लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम होने के पूर्व ही बीज खत्म हो जाने से तमाम किसान निराश होकर घरों को लौट गए। सुमेरपुर कस्बे में पिछले दिनों खाद के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस ने डंडे बरसाए जिससे किसानों में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि इस मामले में एसपी ने दोषी सिपाही को लाइनहाजिर कर दिया है। आज भी जिले में खाद के लिए किसान हंगामा करते रहे।

एक पखवारे के बाद सुमेरपुर कस्बे के राजकीय बीज भंडार में 150 क्विंटल गेहूं का बीज वितरण के लिए गुरुवार को प्राप्त हुआ था। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से ई-पॉस मशीन से अंगूठा लगाकर किसानों को एक व दो बोरी बीज वितरित किया गया। सुबह से ही बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी हुई थी। शाम होने के पूर्व ही बीज खत्म हो जाने से तमाम किसानों को निराशा हाथ लगी और वह मायूस होकर लौट गए। बीज भंडार प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गेहूं के बीज की डिमांड लगी हुई है। अगले सप्ताह बीज आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आज जो बीज का वितरण किया गया है। इसको ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है। यह बुंदेलखंड के हिसाब से सही नहीं है। यहां पर कम पानी के बीज की जरूरत है।

खाद की किल्लत से किसानों को ब्लैक में लेना पड़ रही है खाद

राजनीतिक दल विशेष के छुटभैया नेताओं द्वारा किसानों को पकड़ पकड़ कर सदस्यता दिलाने वाले कथित नेता अब खाद के लिए परेशान किसानों के दर्द में मरहम लगाने के समय फरार हैं।एक पखवाड़े से सरकारी और सहकारी संस्थाओं में डीएपी खाद नहीं आने पर किसानों की परेशानी बढ़ गई है।जबकि दूकानदार बाजार से ब्लैक में खाद लेने पर मजबूर हैं। सरकारी और सहकारी संस्थाओं में बीते दो सप्ताह से खाद नहीं आने से किसान परेशान हैं और यहां वहां से मंहगे दामों में खाद लेने के लिए मजबूर हैं। जिसका कस्बे के फुटकर व्यापारी जमकर फायदा उठा रहे हैं और डीएपी अठ्ठारह सौ रुपए, नवरत्ना डीएपी 1600,एनपी 1500 में बेचकर किसानों की जेबें काटकर अपनी जेबें भर रहे हैं। इस बारे में जिला कृषि अधिकारी डाक्टर हरीशंकर ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top