जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) कार्मिकाें ने एक बार फिर सरकार और प्रशासन के खिलाफ लामबंद होते हुए बड़ी संख्या में प्रदेश भाजपा कार्यालय और स्वास्थ्य भवन पर विरोध प्रदर्शन किया। यूटीबी कार्मिक शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे सैकड़ों की संख्या में भाजप कार्यालय पहुंचे और करीब चार घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद यूटीबी कार्मिको को बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी ने वार्ता के लिए बुलाया और यूटीबी कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान यूटीबी कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्रवण बगड़ी ने इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा से फोन पर बात करके समाधान निकालने के निर्देश दिए।
राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी कर्मचारियों के साथ जो सरकार सौतला व्यवहार कर रही है और नियमित भर्तीयों को माध्यम बना कर जिस तरह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और पैरामेडिकल कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया गया है। उसके विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही स्वास्थ्य भवन पर निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा और साथ ही अन्य जिलों के अंदर रिक्त पदों पर समायोजित करने की मांग की है। यूटीबी कार्मिकों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग अति शीघ्र नहीं मानी गई तो समस्त कर्मचारी संपूर्ण राजस्थान में विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने हड़ताल की चेतावनी देते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।
—————
(Udaipur Kiran)