Madhya Pradesh

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक सेंट्रल जेल जबलपुर से अब भोपाल जेल शिफ्ट

अब्दुल रज्जाक भोपाल जेल शिफ्ट

जबलपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछले तीन सालों से बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल जबलपुर से अब भोपाल जेल शिफ्ट कर दिया गया है। अब्दुल रज्जाक 2021 से जबलपुर में बंद था। उसको शिफ्ट करते समय भारी सुरक्षा का बन्दोबस्त किया गया सख्त पहरे और चक चोबंद व्यवस्था में उसे एक जेल से दूसरे जेल में दाखिल कराया गया हैं।

उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को ओमती पुलिस ने अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 249/24 में जेल से गिरफ्तार किया था। अपराध में प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस ने जेल से हिरासत में लेने के बाद न्यायालय में पेश किया था इस दौरान रज्जाक से लंबी पूछताछ हुई थी। वहीं अभी हाल ही में अब्दुल रज्जाक की पत्नी सुबीना बेगम ने पति के खिलाफ लगातर दर्ज हो रहे मामलों और जेल से रिहाई में हो रही अड़चनों पर हाईकोर्ट की शरण ली। याचिका में झूठे आपराधिक केस दर्ज होने पर रोक की मांग के साथ, पूर्व में दर्ज कराए गए मामलों को खारिज करने की मांग की गई है।

आरोप लगाया गया कि झूठे मामले दर्ज किए जा रहे है। हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश के तहत कहा है कि यदि रज्जाक के खिलाफ कोई नई शिकायत आती है तो अदालत की अनुमति बिना उसे दर्ज नहीं किया जाये। इस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी 2025 को होगी। फिलहाल रज्जाक को जबलपुर से भोपाल जेल दाखिल करा दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top