नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन के सातवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं और स्नातक छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के चांसलर एवं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने आतिशी की तारीफ की और कहा कि वह केजरीवाल की तुलना में हजार गुना बेहतर मुख्यमंत्री हैं।
इस मौके पर आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में सरकार स्कूलों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में भी शिक्षा क्रांति आई है। 10 सालों में दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट्स की संख्या दोगुनी हुई है। दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों में 4 नए विश्वविद्यालयों की भी शुरुआत की है और अपने विश्वविद्यालयों के परिसरों का भी विस्तार किया। इसकी बदौलत 10 सालों में दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में स्टूडेंट्स की संख्या दोगुनी हो गई।
छात्रों को संदेश देते हुए आतिशी ने कहा, हमारे युवा नौकरी ढूंढ़ने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें, तभी भारत दुनिया का नंबर-1 देश बनेगा। दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम से एंत्रप्रेन्योर बने, लोगों को नौकरियां दीं और अब दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को एंत्रप्रेन्योर बनने का मौका मिलेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार की विश्वविद्यालयों में जल्द बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत होगी।
दीक्षांत समारोह के मौके पर आतिशी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत का दिन छात्रों की ज़िन्दगी बदल देता है। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्रों ने दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है, जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है।
उन्होंने कहा कि आईजीडीटीयूडब्ल्यू की छात्राएं लड़कियों के टेक्निकल एजुकेशन को लेकर सभी रूढ़िवादिताओं को तोड़ रही है। गूगल जनरेशन स्कॉलरशिप से लेकर हैकेथॉन जीतने तक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कम्पटीशन में भाग लेने से लेकर मैकेट्रॉनिक्स और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में स्टैंडर्स सेट करने तक सभी रूढ़िवादिता तोड़ी है। आईजीडीटीयूडब्ल्यू की हमारी स्टूडेंट्स हर उस रूढ़िवादिता को तोड़ रही है, जहां ये बोला जाता है कि लड़कियां टेक्निकल एजुकेशन में आगे नहीं बढ़ सकती हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ करते हुए कहा कि वह केजरीवाल से हजार गुना बेहतर मुख्यमंत्री है।
विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि आज स्नातक होने वाली युवा प्रतिभाशाली महिलाएं बाधाओं को तोड़ेंगी, लैंगिक भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करेंगी और तकनीकी विशेषज्ञता और दृढ़ संकल्प के साथ तेजी से बदलती दुनिया में कदम रखेंगी। उनका उज्ज्वल युवा दिमाग परिवर्तन के इस युग में नेतृत्व करने के लिए आवश्यक नवाचार और लचीलेपन का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि ये छात्राएं न केवल उज्ज्वल भविष्य का वादा करती हैं बल्कि अपने माता-पिता और परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की नई जिम्मेदारी भी निभाती हैं। यह दीक्षांत समारोह प्रगति और तकनीकी रूप से उन्नत और न्यायसंगत भविष्य को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाता है।
सक्सेना ने स्नातक करने वाली छात्राओं और उनके माता-पिता तथा आईजीडीटीयूडब्ल्यू के संकाय और प्रबंधन को भी शुभकामनाएं दीं।
——————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी