RAJASTHAN

बाइस बीघा में बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर चला जेडीए का बुलडोजर

जेडीए

जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-5 में महेश नगर में भूखण्ड संख्या सी-16 में जेडीए की बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनी अवैध बिल्डिंग की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई। जोन-14 में निजी खातेदारी की करीब 22 बीघा भूमि पर 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। साथ ही जोन-10 में नई माता मंदिर व्यास की मोरी दिल्ली रोड आमेर में आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-9 में ग्राम सिरोली एवं गोनेर में आम रास्ते को साफ करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन-5 में स्थित महेश नगर के भूखण्ड संख्या सी-16 में जेडीए की बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनी बेसमेन्ट सहित पांच मंजिला अवैध निर्माण को सील किया गया है। जोन-14 में स्थित वाटिका से लोखना रोड ग्राम वाटिका में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम वाटिका से निमडी रोड पर निमडी की ढ़ाणी में करीब 12 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, टीनशेडनुमा कोठरी, बाउंड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-10 में स्थित नई माता मंदिर व्यास की मोरी दिल्ली रोड आमेर में आम रास्तें पर मिट्टी व पत्थरो की दीवार बनाकर, तारबंदी कर, झाडियां लगाकर किए अतिक्रमण से आम रास्ता अवरुद्ध हो गया था, शिकायत पर आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top