नैनीताल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर एवं शेरवुड कॉलेज में शुक्रवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत ‘बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण’ विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें नैनीताल की बालिकाओं ने शहर के कई स्थानों को असुरक्षित बताया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में छात्राओं ने ठंडी सड़क, मल्लीताल, जूम लैंड, बैंड स्टैंड, अयारपाटा, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के आसपास, गाड़ी पड़ाव, रॉयल होटल से मलिक लॉज जाने वाले रास्ते, बस स्टैंड, स्नो व्यू, डीएसबी परिसर के गेट के पास, जू रोड, बूचड़खाना, मॉल रोड के पार्क आदि को असुरक्षित स्थानों की सूची में शामिल किया।
छात्राओं ने बताया कि इन स्थानों पर अक्सर असामाजिक तत्वों की गतिविधियां देखने को मिलती हैं। नैनीताल से हल्द्वानी रूट की बसों में यात्री और चालक शराब के नशे में रहते हैं, जिससे छेड़छानी की घटनाएं होती हैं। टैक्सी में भी ऐसी ही समस्याएं सामने आईं। सुनसान स्थानों पर नशे में लड़के पीछा करते हैं और मॉल रोड के पार्कों में अनावश्यक रूप से बैठे युवक असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं।
कार्यशाला में अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह, बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम व स्वास्थ्य विभाग से डॉ. दीप्ति धामी ने भी बालिकाओं को बालिकाओं व महिलाओं से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं। कार्यक्रम में बाल विकास सुपरवाइजर प्रियंका आर्या, कॉलेज की शिक्षिकाएं और बालिकाएं उपस्थित रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी