Uttrakhand

हरिद्वार की अपराजिता को दिल्ली में मिली मेधावी मेधावी सम्मान शील्ड तथा नकद छात्रवृत्ति

सुश्री अपराजिता

हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मेरा गाँव मेरा देश फाउंडेशन, नई दिल्ली ने हरिद्वार की उभरती युवा कवियित्री तथा एसएमजेएन कालेज में बीएससी (तृतीय) वर्ष की छात्रा अपराजिता को युवा नवल रितिक प्रिय स्मृति मेधावी सम्मान शील्ड के साथ ₹4000 की नकद छात्रवृत्ति से सम्मानित किया है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुए इस सम्मान समारोह में सम्मान से नवाज़े गये चालीस से अधिक छात्रों में, अपराजिता न केवल हरिद्वार, बल्कि, समूचे उत्तराखण्ड से चुनी गयी एकमात्र छात्रा हैं। अपराजिता को यह सम्मान देश के पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल व बिहार से राज्यसभा सांसद धर्मशील गुप्ता ने प्रदान किया।

अपराजिता आर्थिक रूप से एक अत्यन्त निर्बल परिवार से आती हैं। इनके पिता एक प्राइवेट स्कूल में सुरक्षा कर्मचारी हैं। इनकी कविताएँ अन्तर-महाविद्यालय व विश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में राज्य तथा जिलास्तर पर पुरस्कृत होती रही हैं। स्वयं कमजोर वर्ग से होने के बावजूद गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी उपलब्ध कराती हैं। 2018 व 2019 में यह हरिद्वार में हुई राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व सेमिनार की विजेता भी रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top