CRIME

मोबाइल शॉप से करोड़ों की चोरी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी मामलाः पांच आरोपित चढे पुलिस के हत्थे
मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी मामलाः पांच आरोपित चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जवाहर नगर इलाके में छह नवंबर को मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। इनमें चार आरोपी चोरी की घटना में शामिल थे, जबकि एक आरोपी चोरी का माल खरीदने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से डेढ़ करोड़ रुपये के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन, एक मैकबुक और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, 3.85 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल कार को भी जब्त किया गया है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी चुराए गए सामान को बांग्लादेश में बेचने की योजना बना रहे थे। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि छह नवंबर को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पंचवटी सर्किल के पास एक मोबाइल शॉप से 1.80 करोड़ रुपये के आईफोन, मैकबुक और अन्य उपकरण चोरी हुए थे।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में विशेष टीमों ने मामले की जांच की। टीम ने 1,000 किलोमीटर की दूरी तय की, 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, और 1,000 से अधिक कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया। तकनीकी उपकरणों और साइबर टूल्स की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड सफान खान (30), राम भरोसे पटेल (27), जतिन हाड़ा (18), राजेश उर्फ खन्ना (45) और चोरी का माल खरीदने वाला समीर अहमद शेख (38) शामिल हैं। सभी आरोपी मध्य प्रदेश और मुंबई के रहने वाले हैं। सफान खान इस वारदात का मास्टरमाइंड था। उसने जयपुर आकर शोरूम की रेकी की और अपने साथियों को प्लान में शामिल किया। समीर अहमद शेख लग्जरी फ्लैट में रहने और महंगी गाड़ियां रखने का शौकीन है। वह चोरी का सामान बांग्लादेश में बेचने की फिराक में था। चोरी के दौरान इस्तेमाल हुए उपकरण और नकदी इनके पास से बरामद हुए हैं।

आरोपियों ने इंदौर से जयपुर आने के लिए किराए की कार ली। वारदात से 50 किलोमीटर पहले उन्होंने अपनी कार और मोबाइल फोन को छोड़ दिया। घटना के दौरान वे मोटरसाइकिल का उपयोग कर शोरूम तक पहुंचे। वारदात से पहले ही मुंबई के खरीदार समीर से संपर्क कर चोरी के माल की बिक्री की योजना बनाई गई थी।

पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है। फरार आरोपी अमन की तलाश की जा रही है, और संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।

आरोपियों ने शोरूम मालिक रमीन्द्र सिंह मखीजा के पुराने जान-पहचान के आधार पर योजना बनाई। मखीजा पहले इंदौर में काम करते थे, जहां सफान खान उनका सहयोगी था। सफान ने जयपुर में मखीजा का सफल व्यापार देखकर इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top