रायपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्यायों से अवगत होंगे।बतौर रेलमंत्री यह उनका पहला रायपुर दौरा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर की ट्रेन से नागपुर से रायपुर से पहुंचेंगे।
रायपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि रेल मंत्री का 25 नवंबर को रायपुर स्टेशन का दौरा होगा होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 25 नवंबर की ट्रेन से नागपुर से रायपुर रेलवे स्टेशन दोपहर 1 से 1:15 बजे के बीच पहुंचेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं को सुनेंगे। रेल मंत्री नागपुर से रायपुर स्टेशन के बीच रायपुर रेल मंडल और बिलासपुर जोन की ब्रीफिंग भी करेंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों और रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन भी करेंगे। लगभग एक घंटे रायपुर रेलवे स्टेशन में रुकने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री माना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वे माना एयरपोर्ट से 2:15 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे को लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन में तैयारियां तेज कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा