HimachalPradesh

नाहन कॉलेज के छात्रों ने किया करनाल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा

नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नाहन महाविद्यालय के 53 छात्रों ने चार प्राध्यापकों डॉ. विनीत कुमार, प्रो. अनीता ठाकुर, प्रो. ट्विंकल, और प्रो. शुभम के साथ करनाल स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल ब्यूरो ऑफ एनिमल जेनेटिक रिसोर्सेज का शैक्षणिक दौरा किया।

दौरे के दौरान छात्रों ने एक्सपेरिमेंटल डेयरी यूनिट और प्रदर्शनी इकाई का अवलोकन किया। वहां उन्होंने डेयरी प्रौद्योगिकी, उत्पादन, और प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारी राकेश से प्राप्त की।

इसके बाद छात्रों ने नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट का दौरा किया जहां उन्होंने जीनोम संरक्षण प्रयोगशाला, मोलेक्यूलर लैब, और सीमन प्रिजर्वेशन लैब का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों ने डॉ. राजा के.एन., डॉ. आलोक अग्रवाल, और डॉ. रेखा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञों ने उन्हें पशु आनुवंशिकी और जीनोम प्रौद्योगिकी के नवीनतम शोध और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में बताया।

दौरे के आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने छात्रों को बधाई देते हुए इसे उनके व्यावसायिक और शैक्षणिक विकास के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को अपनी पढ़ाई को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ने में मदद करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top