गांव में पानी और बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे भी छाए रहे
चेयरमैन बोले: बैठक को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपेंगे
कैथल, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कैथल जिला परिषद के सभी पार्षद विकास की दृष्टि से एक-एक गांव काे गाेद लेंगे। खास बात यह हाेगी कि काेई भी पार्षद अपने गांव काे गाेद नहीं लेगा। शुक्रवार काे हुई बैठक में यह फैसला लेने के साथ-साथ उन अधिकारियाें व कर्मचारियाें काे भी नाेटिस जारी करने का फैसला लिया गया जाे सूचना के बावजूद बैठक में नहीं आए। कैथल जिला परिषद की बैठक करीब एक साल बाद आज हुई। चेयरमैन कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगभग नाै करोड़ के विकास कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में जर्जर सडक़ों, गांवों में पानी, बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दों के अलावा बेटियों के स्कूल कॉलेज जाने के लिए बसों की समस्या भी कई पार्षदों ने उठाई। बैठक में पेंशन विभाग पर पैसे लेकर पेंशन बनाने के आरोप भी कई पार्षदों ने लगाए। बैठक में गैर हाजिर रहे बिजली निगम, डीएफएससी कार्यालय, व रोजगार कार्यालय के अधिकारियों सहित चार अधिकारियों को अध्यक्ष ने नोटिस भी दिया।
पार्षदों ने कहा कि वे गोद लिए गांवों को चकाचक करेंगे। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि जो अधिकारी इस बैठक को गंभीरता से नहीं लेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे अधिकारियों की रिपोर्ट वे मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौपेंगे। बैठक में पूर्व चेयरमैन दीप मलिक जाखौली को छोडक़र सभी 21 में से 20 पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार, डिप्टी सीईओ रीतू लाठर सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज