Chhattisgarh

बस्तर जिले के 40 धान खरीद  केंन्द्रों में नही हुई बोहनी

dhan katai

जगदलपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में धान खरीद शुरू हो चुकी है लेकिन उपार्जन केंन्द्रों में वीरानी छायी हुई है। धान खरीद प्रारंभ होने के 7 दिन बाद भी बस्तर जिले के 79 धान उपार्जन केंद्रों में से लगभग 40 धान उपार्जन केंद्रों में अब तक बोहनी नहीं हो पायी है। कलेक्टर बस्तर ने धान खरीद बढ़ाने के लिए जोर देने कहा है। इस साल बस्तर जिले के 79 धान उपार्जन केंद्रों में 270742 टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इस साल भी प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद की जा रही है। बस्तर में इन दिनों धान की कटाई जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन मिंजाई नहीं हुई है। मजदूरों की समस्या से जूझ रहे किसान मशीन से धान कटाई कर खलिहान तक फसल को पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में धान मिंजाई के बाद उपार्जन केंन्द्रों में भीड़ बढ़ने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top