Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 110 जोड़ों का कराया गया विवाह 

नव वर-वधुओं को आशीर्वाद देते विधायक

फतेहपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 110 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपना दल एस के विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने सभी नव वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सैकड़ों वर वधुओं का विवाह आसानी से संपन्न हो जाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में नियमित विवाह कार्यक्रम किया जा रहे जिसमें हजारों वर-वधुओं के विवाह हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की यह बेहतर योजना है।

बताते चलें कि नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा महाविद्यालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 110 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जयकुमार सिंह जैकी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में खजुहा, मलवां, तेलियानी ब्लाक व नगर पालिका परिषद बिंदकी के 110 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। शादी विवाह कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था। वर वधु पक्ष के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मां शारदा महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल गुप्ता चार्ली, अतुल द्विवेदी, वेद वर्मा, सोमवती निषाद, रचना हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top